1.स्टेट फॉरेस्ट रिपोर्ट-2021 के अनुसार राजस्थान में रक्षित वन क्षेत्र का प्रतिशत है:
(a) 52.38%(b) 48.56%(c) 55.64% (d) 56.04%✓
2. निम्न में से कौन से जिलों का युग्म राजस्थान में कत्था’ (अकेसिया-कटेचु) का मुख्य उत्पादक है?
(a) उदयपुर एवं चित्तौड़गढ़✓(b) भरतपुर एवं अलवर(c) बांसवाड़ा एवं बारां (d) सीकर एवं हनुमानगढ़
3. वर्ष 2021 22 में राजस्थान में वनों के अन्तर्गत सर्वाधिक व न्यूनतम क्षेत्र निम्न युग्म में से किसमें अंकित किया गया
(a) उदयपुर-चुरु✓(b) बांसवाड़ा-जैसलमेर(c) बांरा-बाड़मेर(d) चित्तौड़गढ़-बीकानेर
4. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘राजस्थान वानिकी एवं जैव-विविधता परियोजना’ का उद्देश्य नहीं है?
(a) वृक्षारोपण(b) जैव-विविधता संरक्षण (c) बाढ़ नियंत्रण✓ (d) जल संरक्षण
5. राजस्थान सरकार ने किस वर्ष में राजस्थान जैव विविधता नियम (राजस्थान बॉयोलोजीकल डायवर्सिटी रूलस) बनाया?
(a) 1994(b) 2002(c) 2010✓(d) 2015
6. राजस्थान में निम्नलिखित में से कौन-से दो जिले सर्वाधिक वन क्षेत्र रखते हैं?
(a) उदयपुर और बांरा✓(b) डूंगरपुर और बांसवाड़ा(c) सिरोही और उदयपुर(d) बासंवाड़ा और प्रतापगढ़
7.धामण, करड़ एवं अंजन है-
(a) राजस्थान में भेड़ों की किस्में(b) गुजरात के अरण्डी बीज की किस्में
(c) राजस्थान में घास की किस्में✓(d) गवरी नृत्य के तीन नायक
8.निम्न में से किसे ‘जंगल की आग’ कहा जाता है?
(a) बोहिनिय वेरीगेटा। (b) जेकेरान्डा मैमोसाफोलिया
(c) ब्युटिया मोनोस्पेमा(टेसू)✓ (d) टेक्टोना ग्रांडिस
Q.9माउंट आबू के चारों ओर 1000-1300 मीटर की ऊंचाई एवं 150 सेंटीमीटर वर्षा वाले भागों में किस प्रकार के वन पाये जाते हें?
(a) शुष्क सागवान वन(b) मिश्रित पर्णपाती वन(c) अर्द्ध-उष्ण सदाबहार वन✓ (d) शंकधारी वन
10. राष्ट्रीय वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
(a) मसूरी(b) देहरादून✓(c) नागपुर(d) नई दिल्ली
11.राजस्थान वानिकी एवं जैवविविधता योजना ” (2011-19) निम्न में किससे संबंधित नहीं हैं?
(a) वृक्षारोपण(b) आजीविका संवर्धन(c) जैव-विविधता संरक्षण (d) सिंचाई विकास✓
12. राजस्थान में वन मंडलों की संख्या है?
(a) आठ(b) दस (c) बारह(d) तेरह✓
13. गैर वन क्षेत्र में विकसित किए गए निम्नलिखित में से कौनसे पादप को भारतीय वन (संशोधन) अधिनियम, 2017 में, वृक्षों की परिभाषा से विलोपित किया गया है-
(a) पॉम(b) सरकंडा(c) बांस(d) केला। Answer:(b) सरकंडा
14. चट्टान पर उगने वाले पादप कहलाते है-
(a) अधिपादपीय(b) लवणोदभिद॒(c) मरूदभिद(d) शैलोदूभिद✓
15. निम्नलिखित में से राजस्थान में किस श्रेणी के वनों का सर्वाधिक क्षेत्र है?
(a) सुरक्षित वन✓(b) आरक्षित वन(c) व्यापारिक वन(d) अवर्गीकृत वन
16. रखत, कांकड़, डांग और रूख ये सभी-
(a) वनों के सरंक्षणसे संबंधित है✓(b) त्योहारों के नाम है(c) प्राचीन शिलालेखों के नाम है (d) स्त्रियों के गहने है
17. राजस्थान के किस प्रदेश में शुष्क सागवान के वन पाये जाते हैं?
(a) उत्तरी-पूर्वी(b) मध्य(c) दक्षिणी✓(d) पूर्वी
18. राजस्थान में ‘खस’ का सर्वाधिक उत्पादन किस मेखला में होता है
(a) गंगानगर-दौसा-अलवर(b) सवाई माधोपुर-भरतपुर-टोंक✓(c) झालावाड़-कोटा-बूंदी (d) डूँगरपुर-बांसवाड़ा-राजसमंद
19.. वैधानिक स्थिति के आधार पर राजस्थान के वनों के संबंध में निम्नलिखित कथनो का परीक्षण कीजिए तथा निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
(i) राजस्थान के कुल वन क्षेत्र में आरक्षित एवं संरक्षित वनों का क्षेत्र क्रमशः 56.4 व 37.05 प्रतिशत है।
(ii) राज्य में सबसे अधिक आरक्षित वन उदयपुर व जिलों में पाए जाते हैं।
(iii) राज्य में सबसे अधिक संरक्षित वन बारां जिलों में पाए जाते हैं।
(iv) राज्य में सबसे अधिक अवर्गीकृत वन बीकानेर व जिलों में पाए जाते हैं।
(a) i, ii और iv
(b) i, ii और iii
©,1 ii, iii, और iv✓
(d) केवल i
20. राज्य पुष्प रोहिड़ा राजस्थान के किस भाग में सर्वाधिक पाया जाता है-
(a) पश्चिमी राजस्थान में✓(b) पूर्वी राजस्थान में(c) उत्तरी राजस्थान में (d) दक्षिणी राजस्थान में
21.. राजस्थान सरकार द्वारा पहली वन नीति का अनुमोदन कब किया गया?
a) सितम्बर 2011(b) अगस्त 2010(c) मार्च 2011 (d) फरवरी 2010✓
22. राज॑स्थान के किस क्षेत्र में सागवान के वन पाये जाते हैं-
(a) मध्य क्षेत्र(b) दक्षिणी क्षेत्र✓(c) उत्तर-पूर्व क्षेत्र (d) उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र
23.. राजस्थान सरकार ने कौन से वर्ष में राजस्थान जैविक विविधता नियमों को बनाया तथा राजस्थान राज्य जैव-विविधता बोर्ड की स्थापना की?
(a) 2008(b) 2010✓(c) 2012(d) 2014
24.. रेगिस्तान का सागवान कौनसा वृक्ष है-
a) रोहिड़ा✓(b) खेजड़ी(c) खैर(d) बबूल
25.. राजस्थान के कितने प्रतिशत भू-क्षेत्र पर वनों का विस्तार है-
(a) 9.6%✓(b) 9.55%(c) 10.21%(d) 7.68%
26. शुष्क जलवायु के अनुकूलित पेड़-पौधों को कहते हैं?
(a) अधिपादप(b) मरूद्भिद्✓(c) जलोद्भिद् (d) मध्य पादप
27. निम्नाकित में से कौन-सा ‘राजस्थान वानिकी विकास एवं जैव-विविधता परियोजना का उद्देश्य नहीं है?
(a) जैव-विविधता संरक्षण(b) वृक्षारोपण(c) बाढ नियंत्रण✓ (d) पारिस्थितिकीय पर्यटन संवर्द्धन
28. सागवान उत्पादन हेतु सबसे उपयुक्त जिले है?
(a) भरंतपुर एवं अलवर॒(b) श्रीगंगानगर एवं बीकानेर(c) भरंतपुर एवं अलवर॒ (d) बांसवाड़ा एवं उदयपुर✓
29.. निम्न में से कौन से जिलों का युग्म राजस्थान में ‘कत्था’ (अकेसिया-कटेचु) का मुख्य उत्पादक है
a) उदयपुर एवं चित्तौड़गढ़✓(b) भरतपुर एवं अलवर(c) बांसवाड़ा एवं बारां(d) सीकर एवं हनुमानगढ़
30. राजस्थान में वनों की कमी का प्रमुख कारण है-
(a) जलवायु परिवर्त। (b) इमारती लकड़ी के लिए वनों की कटाई
(c) जलाने की लकड़ी के लिए वनों की कटाई✓(d) पशुचाण
31. निम्नलिखित में से कौन-सा “राजस्थान वानिकी एवं जैब-विविधता परियोजना” का उद्देश्य नहीं है?
(a) वृक्षोरोपण(b) जैव-विविधता संरक्षण(c) बाढ़ नियंत्रण✓(d) जल संरक्षण
32. ‘क्रायोटिस नाइग्रेसीप्स’ किसका वानस्पतिक नाम है?
(a) खेजड़ी(b) गोड़ावन✓ (c) चिंकारा(d) रोहिडा
33. सन् 2021 में राजस्थान के निम्न जिलों में से किस जिले में सर्वाधिक वन-क्षेत्र था?
(a) करौली(b) सिरोही(c) उदयपुर ✓(d) प्रतापगढ़
34. अमृता देवी स्मृति पुरस्कार प्रारम्भ किया गया-
(a) 1994✓(b) 1992(c) 1993 (d) 1996
35. संगठन, जिसे वन विकास एंवं वन्य जीव सुरक्षा की श्रेणी में वर्ष 2019 का अमृता देवी विश्नोई पुरस्कार प्रदान किया गया है
(a) जलधारा विकास संस्थान, भीलवाड़ा। (b) वन विकास संस्थान, उदयपुर✓
(c) ग्राम वन सुरक्षा एवं प्रबंध समिति, सूरजगढ़। (d) आदिवासी वन विकास संस्थान, माउंट आबू
36. विश्व वन/वानिकी दिवस मनाया जाता है-
(a) 21 मई (b) 21 मार्च✓ (c) 21 जून। (d) 21 फरवरी
37. राजस्थान के वनों के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों का परीक्षण कीजिए तथा निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उतर चुनिए-
(i) शुष्क सागवान के वन राजस्थान के दक्षिणी भाग में संकेन्द्रित है
(ii) सागवान के वन 75 से 110 सेमी. औसत वार्षिक वर्षा वाले क्षेत्रों में पाए जाते हैं।
(iii) उपोष्ण-कटिबन्धीय सदाबहार वन माउंट आबू पर पाए जाते हैं।
(iv) पश्चिमी राजस्थान के वन मिश्रित वाले हैं।
(a) (i) और (ii)। (b) (ii) और (iii)
(c) (iii) और (iv)। (d) (i), (ii) और (iii)✓
38. ग्रेट इंडियन बस्टर्ड किसे कहा जाता है-
(a) चिंकारा (b) गोड़ावन ✓(c) रोहिडा। (d) खेजड़ी
41. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 21 मार्च (b) 22 मार्च (c) 05 जून✓ (d) 30 मार्च
42. राजस्थान का वह जिला जहाँ उष्णकटिबन्धीय शुष्क पर्णपाती वन पाये जाते है, वह है:
a) बीकानेर (b) सिरोही✓ (c) नागौर (d) श्रीगंगानगर
43. राजस्थान में निम्नलिखित में से कौन-से दो जिले सर्वाधिक वन क्षेत्र रखते हैं?
(a) उदयपुर और बारां✓ (b) डूंगरपुर और बांसवाड़ा (c) सिरोही और उदयपुर (d) बासंवाड़ा और प्रतापगढ़
44. खेजडली वृक्ष मेला किस तिथि को अयोजित होता है?
(a) भाद्रपद शुक्ल दशमी✓। (b) आश्विन शुक्ल दशमी। (c) कार्तिक शुक्ल दशमी। (d) भाद्रपद कृष्ण दशमी
45. राजस्थान में “राजीव गांधी पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार’ प्रदान किये जाते है-
(a) राजीव गांधी के जन्मदिन-20 अगस्त को (b) विश्व पर्यावरण दिवस-5 जून को✓
(c) ओजोन परत संरक्षण दिवस-16 सितम्बर को। (d) पृथ्वी दिवस-22 अप्रैल को
46. राजस्थान के कौनसे जिलो में ‘खस’ घास उत्पादित होती है?
(a) कोटा, बूँदी और झालावाड़ (b) धौलपुर, करौली और अलवर
(c) अजमेर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ (d) सवाई माधोपुर, भरतपुर और टोंक✓
47. राष्ट्रीय वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
(a) मसूरी (b) नई दिल्ली (c) नागपुर। (d) देहरादून✓
48. राजस्थान में शुष्क सागवान वन कहाँ पाये जाते है
(a) पश्चिमी राजस्थान में (b)-पर्वतीय क्षेत्र में (c) डूंगरपुर व बांसवाड़ा में ✓(d) अलवर व॑ भरतपुर में
49.. अरावली विकास परियोजना का मुख्य उद्देश्य है-
(a) मिट॒टी-अवक्रमण को नियंत्रित करना (b) थार-मरुस्थल के प्रसार को रोकना
(c) वनों के नष्ट होने को रोकना। (d) पारिस्थितिकीय स्थिता को बनाए रखना✓
50.रखत, कांकड़, डांग और रूख ये सभी-
(a) वनों के सरंक्षण से संबंधित है✓। (b) त्यौहारों के नाम है
(c) प्राचीन शिलालेखों के नाम है। (d) स्त्रियों के गहने हैं
51.सेवण क्या है-
(a) पश्चिमी राजस्थान को घास✓(b) मरुस्थलीय वनस्पति(c) रेगिस्तानी बालू के टीले (d) उप आई प्रदेशों में पाई जानो वाली घासा
52.राजस्थान के किस क्षेत्र में सागौन के वन पाये जाते हैं-
(a) मध्य क्षेत्र(b) दक्षिणी क्षेत्र✓(c) उत्तर-पूर्व क्षेत्र (d) उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र
53.रेगिस्तान का सागवान कौनसा वृक्ष है-
a) रोहिड़ा✓(b) खेजड़ी(c) खैर(d) बबूल
54.राजस्थान में वनों की कमी का प्रमुख कारण है-
(a) जलवायु परिवर्तन वनों। (b) इमरती लकड़ी के लिए वनो की कटाई
(c) जलाने की लकड़ी के लिए बनों की कटाई✓ (d) पशुचारण
55.. अमृता देवी स्मृति पुरस्कार जिसके लिए दिया जाता है, वह है-
(a) वृक्षारोपण में श्रेष्ठ प्रयास (b) वन सुकक्षा पर श्रेष्ठ साहित्य के लिए
(c) वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए✓। (d) उद्यानों का सौन्दर्यकरण के लिए
56.कत्था (अकेसिया-कटेचु) खैर के वृक्ष से प्राप्त होता है इसके मुख्य उत्पादक जिले - उदयपुर, झालावाड़, कोटा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, भरतपुर तथा जयपुर है।
राजस्थान का कुल वन क्षेत्र : 32863 वर्ग किलोमीटर। जो राजस्थान के कुल क्षेत्रफल के 9.6% भाग पर विस्तृत है
शुष्क सागवान के वन राजस्थान के किस वन मंडल के अंतर्गत सर्वाधिक क्षेत्र पर विस्तृत है - बांसवाड़ा।
उष्णकटिबंधीय सदाहरित, उष्णकटिबंधीय कंटीली, उपोषण कटिबंधीय सदाहरित, शुष्क एवं अर्ध शुष्क पर्णपाती वनस्पति में से किस प्रकार की वनस्पति राजस्थान में नहीं पाई जाती है - उष्णकटिबंधीय सदाहरित।
18 फरवरी 2010 को नई वन एवं पर्यावरण नीति लागू करने वाला राजस्थान राज्य देश का प्रथम राज्य है।
राजस्थान में प्रथम जैविक उद्यान कहां स्थापित किया गया है - सज्जन गढ़ जैविक उद्यान, उदयपुर में।
सन 2021-22 में राजस्थान के किस जिले में सर्वाधिक वन क्षेत्र था - उदयपुर जिले में।
राजस्थान में जैविक उद्यान कहां-कहां स्थापित किए गए हैं - नाहरगढ़, सज्जनगढ़, माचिया सफारी तथा अभेडा़
रोहिड़ा का वैज्ञानिक नाम क्या है : टीकोमेला अंडूलेटा।
रोहिड़ा के फूल को जोधपुर में मारवाड़ टीक नाम से भी जाना जाता है।
रोहिड़ा का वानस्पतिक नाम टीनोस्पोरा कोर्डीफोलिया।
खस घास सर्वाधिक भरतपुर जिले में उगती है।
राजस्थान राज्य का राज्य पुष्प कौनसा है - रोहिडा।
कौनसे वृक्ष को जंगल की आग के द्वारा संबोधित किया जाता है - ढाक (प्लास)
धामड़, करड़ एवं अंजन किस्में है - राजस्थान में घास की किस्में है।
रखत, कांकड, डांग और रुद ये सभी किससे संबंधित है - वनों के संरक्षण से संबंधित है।
राजस्थान में कौनसे दो जिले सर्वाधिक वन क्षेत्र रखते हैं - सिरोही व उदयपुर जिले।
राजस्थान में वन मंडलों की कुल संख्या कितनी है - 13
राजस्थान के किन जिलों में खस नाम की सुगंधित घास प्रचुर मात्रा में उगती है - भरतपुर, टोंक तथा सवाई माधोपुर जिलों में।
खेजड़ी का वैज्ञानिक नाम क्या है - प्रोसोपिस सिनेररिया।
राजस्थान में उगने वाले अर्जुन वृक्ष का मुख्य महत्व क्या है - यह वृक्ष परोक्ष रूप से टसर रेशम के उत्पादन से जुड़ा हुआ है।
राजस्थान का राज्य वृक्ष खेजड़ी थार का कल्पवृक्ष कहलाता है। यह राज्य में वन क्षेत्र के कितने भाग में पाए जाते हैं - दो तिहाई भाग में।
राजस्थान में कौनसी मुख्य वन उपज नहीं मानी जाती है -बांस।
भारत में सागवान के उत्पादन में निरंतर कमी हो रही है,राजस्थान के वे कौन से जिले हैं, जो सागवान की वृद्धि में सहायक सिद्ध हो सकते हैं - बांसवाड़ा तथा उदयपुर जिले।
प्राचीन एवं विशिष्ट प्रजातियों के वृक्षों की पहचान सुरक्षित करने के उद्देश्य से किस पुरस्कार की स्थापना की गई है - महावृक्ष पुरस्कार की।
राजस्थान का सागवान किसे कहा जाता है - रोहिडा को।
रोहिड़ा को राजस्थान का राजकीय पुष्प कब घोषित किया गया - 1983 ईस्वी को।
राजस्थान में वनों की कमी का मुख्य कारण क्या है - जलवायु परिवर्तन (सूखे की बारंबारता/अनियमित वर्षा)
राजस्थान के पश्चिम भाग में वन किस रूप में पाए जाते हैं - वन, कांटेदार पेड़ एवं झाड़ियां के रूप में।
खेजड़ी वृक्ष की पूजा किस पर्व पर की जाती है - दशहरा पर्व पर।
सेवण घास किस जिले में विस्तृत रूप से पाई जाती है - जैसलमेर जिले में।
राज्य में कुल कितने राष्ट्रीय उद्यान है - तीन राष्ट्रीय उद्यान।
अमृता देवी पुरस्कार किससे संबंधित है - वन संरक्षण से।
तेंदू (टिमरू) के पत्ते मुख्यतः किस जिले में प्राप्त किए जाते हैं - प्रतापगढ़ जिले में।
राजस्थान में घास के मैदान या चारागाहों को अन्य किस नाम से जाना जाता है - बीड़।
जैसलमेर के उत्तर-पश्चिम में भारत-पाक सीमा के सहारे 60 किलोमीटर चौड़ी पट्टी "लाठी सीरीज क्षेत्र" में मामूली वर्षा से उगने वाली घास जो अत्यंत पौष्टिक घास होती है उसका क्या नाम है - सेवण घास।
स्मृति वन कहां विकसित किए जा रहे हैं - झालाना, जयपुर में।
शुष्क वन अनुसंधान संस्थान (AFRI) कहां स्थित है - जोधपुर में।
किस वृक्ष के पत्तों से बीड़ी बनाई जाती है - तेंदू के पत्तों से।
रुख भायला का क्या अर्थ है - वृक्ष मित्र।
सेवन क्या है - एक घास का नाम है।
राजस्थान में शुष्क सागवान वन कहां पाए जाते हैं - डूंगरपुर एवं बांसवाडा में।
महुआ के पेड़ किन जिलों में पाए जाते हैं - उदयपुर तथा चित्तौड़गढ़ जिलों में।
आदिवासियों का कल्पवृक्ष किस पेड़ को कहा जाता है - महुआ के पेड़ को।
रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेंटर की स्थापना राज्य में कहां की गई है - जोधपुर में।
राजस्थान में 50% से अधिक वन किस क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं - सुरक्षित वन क्षेत्र के अंतर्गत।
31 मार्च 2021 की स्थिति के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक वन क्षेत्र किन जिलों में पाया जाता है - उदयपुर एवं बारां जिलों में।
राजस्थान के इतिहास में "पट्टा रेख" से क्या अभिप्राय है - आंकलित राजस्व।
राजस्थान में नई वन नीति की घोषणा कब की गई : 18 फरवरी 2010 को।
राजस्थान का कौनसा हिस्सा बड़े पैमाने पर वन क्षेत्र से रहित है - पश्चिमी भाग।
राजस्थान में प्रति हेक्टर सर्वाधिक जैव विविधता वाला देव वन किस जिले में है - कोटा जिले में।
राजस्थान का वह जिला जहां उष्णकटिबंधीय शुष्क पर्णपाती वन पाए जाते हैं, वह है - सिरोही जिला।
थार का कल्पवृक्ष किस वृक्ष को कहा जाता है - खेजड़ी को।
वन स्थिति रिपोर्ट 2021 के अनुसार राजस्थान का सर्वाधिक वनाच्छादित जिला कौनसा है - उदयपुर जिला (जिसमें राज्य के कुल वन क्षेत्र का 23.4 प्रतिशत वन पाया जाता है।
राजस्थान में बार-बार होने वाले सुख एवं अकाल का मुख्य कारण क्या है - अनियमित वर्षा होना।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें