बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) द्वारा स्टेशन कंट्रोलर / ट्रेन ऑपरेटर, स्टेशन इंजीनियर और मेंटेनर के कुल 236 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं । निगम द्वारा 23 मार्च 2023 को जारी हैदराबाद-कर्नाटक
रीजन और अन्य रीजन के लिए अलग-अलग भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवार 24 मार्च से 24 अप्रैल 2023 के बीच ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।
एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती के लिए 1180 रुपये (जीएसटी अतिरिक्त) का भुगतान 27 अप्रैल तक करना होगा। इसमें आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को छूट दी गई है।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई, डिप्लोमा और बीई/बीटेक (पदों के अनुसार अलग-अलग ) किया हो।
एज लिमिट
उम्मीदवारों की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट, bmrc.co.in पर विजिट करें। फिर करिअर सेक्शन में जाएं।
सम्बन्धित भर्ती के लिए दिए गए दोनों लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जाएं।
उसके बाद रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्टर्ड डिटेल्स से लॉग-इन करके अप्लीकेशन सबमिट करें।
.jpeg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें